टोक्यो के शेयरों में सोमवार को गिरावट देखने को मिल रही है। उत्तर कोरिया द्वारा किए गए मिसाइल परीक्षण के बाद मिसाइल के जापान के विशेष आर्थिक क्षेत्र (एसईजेड) में गिरने से बाजार पर दबाव रहा।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, 225 इश्यू निक्केई स्टॉक एवरेज 51.52 अंकों यानी 0.26 फीसदी की कमजोरी के साथ 19,635.32 पर हा। टॉपिक्स सूचकांक 2.39 अंकों यानी 0.15 फीसदी की कमजोरी के साथ 1,567.03 पर रहा।