वेस्टइंडीज ने रविवार को भारत के खिलाफ पहले इंटरनेशनल वनडे मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
भारत ने इस मैच में मनीष पांडे, मयंक अग्रवाल, युजवेंद्र चहल और शार्दुल ठाकुर को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया है। विराट कोहली की टीम इंडिया वनडे सीरीज की जीत को इस फॉर्मेट में भी बनाए रखने के इरादे से मैदान में उतरेगी। वेस्टइंडीज टीम 13 साल से भारत से कोई वनडे सीरीज नहीं जीत पाई है और किरोन पोलार्ड का इरादा इस रिकॉर्ड को बेहतर बनाने का रहेगा।
चोटिल शिखर धवन की जगह मयंक अग्रवाल को टीम में शामिल किया गया है लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला। अभी उन्हें इंटरनेशनल वनडे डेब्यू के लिए इंतजार करना होगा।
रोहित शर्मा और केएल राहुल पारी की शुरुआत करेंगे। इसके बाद मध्यक्रम में कप्तान विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और रिषभ पंत रहेंगे। विराट टी20 सीरीज के फॉर्म को इसमें भी बनाया रखना चाहेंगे। राहुल और रोहित भी मुंबई में शानदार लय में दिखे थे।