लगातार धूप के संपर्क में रहने के कारण लड़कियों की त्वचा पर टैनिंग की समस्या हो जाती है. सूरज की किरणें त्वचा के रंग को काला बना देते हैं. वैसे तो मार्केट में ऐसे बहुत सारे सनस्क्रीन लोशन मौजूद हैं जो यह दावा करते हैं कि वह सूरज की हानिकारक किरणों से आपकी त्वचा को सुरक्षित रख सकते हैं, पर मार्केट में मिलने वाले सनस्क्रीन लोशन में केमिकल्स मौजूद होते हैं जो त्वचा को काफी हद तक नुकसान पहुंचा सकते हैं. अगर आप टैनिंग की समस्या से छुटकारा पाना चाहते हैं तो मार्केट में मिलने वाली सनस्क्रीन लोशन की जगह नारियल के तेल का इस्तेमाल करें. नारियल का तेल सभी घरों में आसानी से मिल जाता है. यह त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होता है.
नारियल का तेल झुर्रियों की समस्या को दूर करने में भी मदद करता है. ड्राई स्किन के लिए नारियल का तेल बहुत फायदेमंद होता है. अगर आप रोज़ाना नारियल का तेल लगाती हैं तो यह धुप की हानिकारक किरणों से आप की त्वचा की रक्षा करता है.