भारतीय क्रिकेट टीम के युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज रिषभ पंत टेस्ट क्रिकेट में इन दिनों बेहतरीन बल्लेबाजी का मुजायरा पेश कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया की धरती पर टेस्ट सीरीज में बड़ा धमाका करने वाले रिषभ पंत इंग्लैंड के खिलाफ अपनी धरती पर भी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में उन्होंने 7 चौके व 3 छक्कों की मदद से 77 गेंदों पर नाबाद 58 रन की पारी खेली। रिषभ शानदार रिदम में थे और अपनी पारी के दौरान लगाए गए तीन छक्कों की मदद से उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया।
रिषभ पंत इस वक्त 23 साल के हैं और इस उम्र में टेस्ट क्रिकेट में उनसे पहले सबसे ज्यादा छक्के लगाने के रिकॉर्ड टिम साउथी के नाम पर था। इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 3 छक्के लगाते ही उन्होंने साउथी को पीछे छोड़ दिया और नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला।
23 साल की उम्र में रिषभ पंत ने अपना 31वां छक्का लगाया और इस उम्र तक 30 छक्के लगाने वाले टिम साउथी को पीछे छोड़ा। वहीं 23 साल की उम्र में भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव ने टेस्ट क्रिकेट में 29 छक्के लगाए थे।
30 – टिम साउथी
29 – कपिल देव
28 -क्रेग मैकमिलन
27 – शिमरोन हेटमायर
रिषभ पंत ने अब तक 18 टेस्ट मैचों की 30 पारियों में 1248 रन बनाए हैं और टेस्ट क्रिकेट की पहली 30 पारियों में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वो तीसरे नंबर पर आ गए हैं। ये आंकड़े उन बल्लेबाजों के हैं जिन्होंने टेस्ट में पांचवें नंबर या फिर उससे निचले क्रम पर बल्लेबाजी की हो।
1278 रन- एडम गिलक्रिस्ट
1267 रन- ड्यूजोन
1248 रन- रिषभ पंत
1247 रन- टॉम वॉल्टर्स
1228 रन- एल आमेस
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
