टीम इंडिया इस समय वेस्टइंडीज के दौरे पर है। कैरेबियाई सरजमीं पर टीम इंडिया ने मेजबान टीम को टी20 और वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप कर दिया है। अब दोनों टीमें 22 अगस्त यानी आज से दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भिड़ने वाली हैं। इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने जमकर मस्ती की।

इसी कड़ी में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने टीम के कप्तान विराट कोहली के साथ एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस तस्वीर में जसप्रीत बुमराह और विराट कोहली के सिक्स पैक एब्स देखे जा सकते हैं। इससे पहले कप्तान विराट कोहली ने भी टीम के तमाम सदस्यों के साथ एक फोटो शेयर किया था। उस तस्वीर में भी कई खिलाड़ी जॉली बीच में नहाते नज़र आए।
अब जो फोटो जसप्रीत बुमराह ने शेयर किया है उस पर टीम इंडिया के पूर्व मिडिल ऑर्डर बैट्समैन युवराज सिंह ने एक कमेंट किया जो हर किसी के लिए एक प्रेरणादायक है। युवराज सिंह ने जसप्रीत बुमराह और विराट कोहली की फोटो पर लिखा है, “अच्छा, फिटनेस आइडल”
https://www.instagram.com/p/B1bRx5gHQ0o/?utm_source=ig_web_copy_link
युवराज सिंह ने अपने इस कमेंट से उन युवाओं को प्रेरित करने का काम किया है जो क्रिकेटर बनना चाहते हैं, लेकिन अपने शरीर पर मेहनत नहीं करना चाहते। ये केवल क्रिकेटर ही नहीं, बल्कि हर किसी के लिए अच्छा है कि उसे व्यायाम करना चाहिए।
युवराज सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और वे इस समय अलग-अलग देशों की टी20 लीग में खेल रहे हैं। अभी हाल ही में युवराज सिंह ग्लोबल टी20 लीग कनाडा में खेलते नज़र आए थे। इसके अलावा वे कई और देशों की लीग में भी खेलते नज़र आएंगे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal