भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की वन-डे सीरीज का आखिरी व फाइनल मुकाबला दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में बुधवार, 13 मार्च को खेला जाएगा। मोहाली में पिछला मैच 4 विकेट से गंवाने वाली टीम इंडिया ने पाचवें वन-डे से पहले बड़ी गलती कर बैठी है।
प्रैक्टिस के लिए नहीं पहुंची टीम इंडिया
चार मैचों के बाद निर्णायक मोड़ पर आ खड़ी हुई सीरीज के अंतिम मुकाबले के लिए भारतीय टीम ने प्रैक्टिस के लिए नहीं पहुंची। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दोपहर में कोटला के नेट पर जमकर पसीना बहाया।
बताया जा रहा है कि भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ी एक क्रिकेटर के घर पर आयोजित पार्टी में गए थे। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो सकी। अरुण का कहना है कि रांची, मोहाली और दिल्ली के मैचों में कम समय होने के कारण क्रिकेटरों का भार कम करने के लिए टीम ने प्रैक्टिस नहीं की।
कुलदीप-बुमराह कोड भी किया क्रैक
ऑस्ट्रेलियाई टीम के उप कप्तान एलेक्स कैरी इस बात को लेकर काफी खुश हैं कि उनके बल्लेबाजों ने भारतीय स्पिनरों खासतौर पर कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को शानदार ढंग से खेला। कैरी के मुताबिक स्पिनरों को खेलने के लिए टीम ने विशेष तैयारी की। नेट पर बल्लेबाजों को बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर के साथ प्रैक्टिस करते देखा गया। यह स्पिनर ऑस्ट्रेलिया अपने साथ लाई है।
बुमराह ने मोहाली में 63 और रांची में 53 रन लुटाए, जबकि पिछले तीन मैचों में कुलदीप को 64, 64, 54 रन पड़े हैं। चहल को तो मोहाली में 80 रन खर्च करने पड़े। अब तक यही गेंदबाज भारतीय जीत की सबसे बड़ी धुरी माने जा रहे थे, लेकिन कंगारुओं ने इनकी काट भी ढूंढ निकाली है।