टीम इंडिया का X फैक्टर सौरव गांगुली ने इस खिलाड़ी को बताया…

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज रह चुके सौरव गांगुली ने इन दिनों खराब फार्म के कारण आलोचकों के निशाने पर आए रिषभ पंत को लेकर बड़ा दावा किया है।

सौरव गांगुली ने इस युवा युवा विकेटकीपर बल्लेबाज का सनर्थऩ करते हुए कहा कि यह खिलाड़ी भविष्य में टीम इंडिया का एक्स फैक्टर बनेगा। मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद, मुख्य कोच रवि शास्त्री और कप्तान विराट कोहली ने इस बल्लेबाज को अपनी बैटिंग सुधारने केलिए अल्टीमेटम दे चुके हैं। गांगुली ने कहा है कि रिषभ पंत मैच विनर हैं।

रिषभ पंत को अभी गेम खेलने देना चाहिए ना कि उनकी हर एक मैच के बाद आलोचना करनी चाहिए। सौरव गांगुली ने कहा है कि रिषभ पंत भारतीय टीम के भविष्य में एक्स फैक्टर साबित होंगे। पूर्व कप्तान ने एक क्रिकेट वेबसाइट से बात करते हुए कहा, “मेरा मानना है कि भारतीय टीम मजबूत और शक्तिशाली है।

मैं रोहित शर्मा और विराट कोहली को टीम इंडिया का एक्स फैक्टर नहीं बताउंगा क्योंकि वे पहले से ही दमदार खिलाड़ी हैं। मैं भविष्य के बारे में सोच रहा हैं, जो आगे चलकर टीम इंडिया का एक्स फैक्टर होंगे वे रिषभ पंत ही होंगे। बंगाल टाइगर के नाम से मशहूर सौरव गांगुली ने कहा है, “उसके साथ धैर्य रखने की जरूरत है। मालूम हो कि हालिया मैचों में रिषभ पंत ने काफी निराशाजनक प्रदर्शन किया है। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com