टी20 सीरीज में सुपर फ्लॉप इस भारतीय बल्लेबाज को भज्जी ने दी चेतावनी, कहा- बाहर हो जाओगे

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के हर मैच में भारतीय टीम मैनेजमेंट ने युवा बल्लेबाज संजू सैमसन को प्लेइंग इलेवन में जगह दी, लेकिन वो अपना प्रभाव छोड़ने में सफल नहीं रहे। उन्हें टीम में विशुद्ध बल्लेबाज के तौर पर शामिल किया गया था जबकि विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी केएल राहुल निभा रहे थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों में संजू ने चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 48 रन बनाए। 

हालांकि संजू सैमसन ने पहले टी20 मैच में कैनबरा में 15 गेंदों पर 23 रन बनाए, लेकिन उसे बड़े स्कोर में बदल नहीं पाए। वहीं दूसरे व तीसरे मैचों में उन्होंने 15 व 10 रन की पारी खेली। इस फ्लॉप प्रदर्शन के बाद भी टीम इंडिया के सीनियर स्पिनर हरभजन सिंह ने उनका समर्थन किया है और कहा है कि टी20 प्रारूप में उन्हें आगे खेले जाने वाले मैचों के जरिए नंबर चार की पोजिशन सील करने की कोशिश करनी चाहिए। 

हरभजन सिंह ने संजू सैमसन को भारतीय क्रिकेट का भविष्य करार दिया और कहा कि, उनमें हाईएस्ट लेवल पर खेलने की क्षमता है। भज्जी ने कहा कि संजू को जो भी मौके मिलें उन्हें उसे भुनाने की कोशिश करनी चाहिए और अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि संजू तो नंबर चार पर बल्लेबाजी करने का मौका मिला। ये उनका पहला या दूसरा टूर थे और वो सीखेंगे। हमें पता है कि उनमें क्षमता है। 

भज्जी ने कहा कि ये युवा खिलाड़ी भारतीय टीम के भविष्य हैं। आपको पता है कि अगर ये गलती नहीं करेंगे तो की सीखेंगे भी नहीं। मुझे पूरी तरह से श्योर हूं कि संजू में वो काबिलियत है कि वो सीखेंगे और फिर अच्छा प्रदर्शन करेंगे। इसके अलावा हरभजन सिंह ने उन्हें चेतावनी भी दे डाली कि अगर उन्होंने मिले मौकों पर अच्छा प्रदर्शन नहीं किया तो वो जल्दी ही रिप्लेस हो सकते हैं क्योंकि भारत के लिए क्रिकेट के हर प्रारूप में नंबर चार का स्पॉट काफी अहम है। 

भज्जी ने कहा कि अगर उन्होंने नहीं सीखा तो जल्द ही कोई आएगा और उनकी जगह ले लेगा क्योंकि नंबर चार काफी महत्वपूर्ण है। अगर आपको मौका मिला है तो आपको वो जगह सील करनी चाहिए। अगर आप ये इस टूर में नहीं कर सकते हैं तो दूसरे टूर में ऐसा करना चाहिए। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com