झारखंड में बीते दिन कोरोना वायरस के संक्रमण से छह और मरीजों की मौत हो गई है। राज्य में अब कुल मिलाकर इस महमारी से 561 लोगों की जान जा चुकी है।
वहीं, इस अवधि में 1,263 और लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं। इसके साथ ही राज्य में इस महामारी की चपेट में आने वाले कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 62,737 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार देर रात जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में आज छह और कोरोना वायरस संक्रमितों की मौत हो गई। झारखंड में कोरोना के कुल मौतों का आंकड़ा बढ़कर 561 तक पहुंच गया है।
इसके अलावा राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमण के आज 1,263 नए मामले दर्ज किए गए जिन्हें मिलाकर अब राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 62,737 हो गई है।
राज्य के कुल 62,737 संक्रमितों में से 48,112 अब तक ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। इसके अलावा 14,064 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है।
जबकि 561 अन्य की मौत हो चुकी है। पिछले चौबीस घंटों में प्रयोगशालाओं में कुल 22,479 नमूनों की जांच की गई जिनमें 1,263 संक्रमित पाए गए।