झारखंड की राजधानी रांची सहित पूरे राज्य भर में लगातार हो रही बारिश के कारण आम लोगों को परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है। रेलवे ट्रैक पर भारी जल जमाव के कारण कई ट्रेनों का परिचालन रद किया गया है। कुछ ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है। शहरी इलाकों में भारी जल जमाव हुआ है। गांवों में हालात और खराब हैं। लोगों के कच्चे मकान ध्वस्त हो रहे हैं। रांची रेल मंडल के कई सेक्शन और स्टेशन के निकट रेल पटरियों पर जलजमावन के कारण ट्रैक से पानी निकालने का कार्य किया जा रहा है। कोलकाता, हावड़ा एवं उसके आसपास के जिलों में भारी बारिश एवं जल जमाव के कारण परिचालन पर सीधा असर पड़ा है।
इन ट्रेनों के परिचालन पर पड़ा है असर
लगातार बारिश के कारण कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है। इसके तहत ट्रेन संख्या 02803 रांची, हावड़ा स्पेशल ट्रेन हावड़ा स्टेशन के स्थान पर संतरागाछी स्टेशन तक ही की गई। वहीं, ट्रेन संख्या 02019/02020 हावड़ा, रांची, हावड़ा स्पेशल ट्रेन शनिवार को रद है। वहीं ट्रेन संख्या 02896 रांची, हावड़ा, स्पेशल ट्रेन शनिवार को हावड़ा स्टेशन के स्थान पर खड़गपुर स्टेशन तक ही जाएगी। ट्रेन संख्या 02895 हावड़ा रांची स्पेशल ट्रेन खड़गपुर स्टेशन से ही प्रारंभ होगी।
आज रात हावड़ा-रांची ट्रेन खुलेगी संतरागाछी से
तेज बारिश के कारण हावड़ा रांची स्पेशल एक्सप्रेस को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है। हावड़ा से खुलने वाली ट्रेन अब संतरागाछी से खुलेगी । हावड़ा से यह ट्रेन रात्रि 10.15 बजे खुलती है, लेकिन अब यह रात्रि 11.32 बजे संतरागाछी स्टेशन से खुलेगी। इससे हावड़ा से रांची आने वाले यात्रियों को परेशानी होगी। ट्रेन पकड़ने के लिए उन्हें संतरागाछी तक जाना पड़ेगा।
वहीं ट्रेन संख्या 02896 रांची – हावड़ा स्पेशल ट्रेन शनिवार को हावड़ा स्टेशन के स्थान पर खड़गपुर स्टेशन तक ही गई एवं ट्रेन संख्या 02895 हावड़ा – रांची स्पेशल ट्रेन खड़गपुर स्टेशन से ही प्रारंभ हुई।
ग्रामीण इलाकों में गिर रहे लोगों के घर
राजधानी रांची में लगातार बारिश हो रही है। शहर के कई प्रमुख इलाकों में जल जमाव की स्थिति पैदा हो गई है। वहीं ग्रामीण इलाकों में लोगों को कहीं ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बेड़ो प्रखंड के करांजी पंचायत के करांजी गांव निवासी राधेश्याम लोहरा का कच्चा मकान गिर गया। इसमें एक बकरी की मौत हो गई है। घरेलू सामान बर्बाद हो गए हैं। हरिहरपुर जामटोली गांव निवासी जगदीश गोप का घर शनिवार की सुबह गिर गया। केशा पंचायत स्थित सेमरा गांव में राजू उरांव का कच्चा मकान गिर गया है। ईंटा पंचायत के लमकाना गांव निवासी घनश्याम उरांव का कच्चा मकान ध्वस्त हो गया है। लोग प्रशासन से मदद की आस लगाए बैठे हैं।