झांसी के मऊरानीपुर थाना इलाके में बड़े भाई से हुए विवाद के बाद छोटे ने सल्फास खाकर जान दे दी। दोनों के बीच पैतृक जमीन को लेकर आपस में विवाद चला आ रहा था।
मऊरानीपुर के ग्राम गुढि़या निवासी बाबूलाल (38) खेतीबाड़ी कर अपने परिवार का जीवन-यापन करते थे। उनके पास 10 बीघा जमीन थी।
शुक्रवार की रात उनका भाई से विवाद हो गया था। इसके बाद वह घर पर आकर सो गए थे। लेकिन, शनिवार को अल सुबह वह परिजनों को बगैर कुछ बताए घर से निकल गए। इसके बाद वह नहीं लौटे। काफी देर तक वापस न आने पर परिजनों से उनकी तलाश शुरू कर दी। दोपहर में परिजनों को उनके खेत के पास मौजूद होने की जानकारी मिली।
इस पर वे मौके पर पहुंच गए। परिजनों ने बाबूलाल से घर चलने के लिए कहा। इस पर बाबूलाल ने परिजनों से कहा कि वह शौच करने जा रहे हैं, इसके बाद घर चलेंगे। इस पर परिजन वहीं खड़े होकर उनका इंतजार करने लगे, लेकिन वे काफी देर तक नहीं लौटे। जब जाकर देखा तो वे उल्टी कर रहे थे।
बेहोशी की हालत में परिजन उन्हें आननफानन मऊरानीपुर अस्पताल लेकर पहुंचे। परिजनों को उनके पास से सल्फास की डिब्बी मिली थी। बताया कि उसने डेढ़ गोली खाई थी, जबकि आधी गोली डिब्बी में पड़ी हुई थी। स्थिति गंभीर होने पर उन्हें मेडिकल रेफर कर दिया गया। यहां बीती रात इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
परिजनों ने बताया कि पिता ने बाबूलाल और उसके बड़े भाई को हिस्से में 10-10 बीघा जमीन दी थी। बड़ा भाई बंटवारे से नाखुश था। इसी को लेकर दोनों के बीच विवाद बना रहता था। इसी तनाव के बीच उसने आत्मघाती कदम उठा लिया।