नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी केके यादव ने कहा कि लोग बिना जानकारी के अवैध निर्माण नहीं करें। यदि वह कोई जमीन खरीदने हैं तो नगर परिषद में आकर संबंधित जमीन का नक्शा, किला नंबर वगैरह देख सकते हैं ताकि वह अवैध रूप से निर्माण नहीं करें।
झज्जर नगर परिषद की टीम में द्वारा वीरवार सुबह बादली रोड पर अवैध रूप से बन रही कॉलोनी पर बुलडोजर चलवा दिया। इससे वहां निर्माण करने वाले लोगों में हड़कंप मच गया। नगर परिषद की टीम वीरवार सुबह स्थित जीवीएम स्कूल के पास पहुंची। यहां आसपास कुछ लोगों ने लगभग 15 से 17 एकड़ के बीच अवैध कॉलोनी का निर्माण किया जा रहा था। टीम ने मौके पर पहुंचकर बुलडोजर की सहायता से यहां पर 8 नींव, बाउंड्री वॉल और एक मकान को तोड़ दिया।
इस अवसर पर नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी केके यादव ने कहा कि लोग बिना जानकारी के अवैध निर्माण नहीं करें। यदि वह कोई जमीन खरीदने हैं तो नगर परिषद में आकर संबंधित जमीन का नक्शा, किला नंबर वगैरह देख सकते हैं ताकि वह अवैध रूप से निर्माण नहीं करें। यदि कोई अवैध रूप से निर्माण करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
