ज्ञानवापी विवाद मामले में वजूखाने के सर्वे की मांग को लेकर दाखिला याचिका पर सुनवाई से इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज ने खुद को अलग कर लिया है। उन्होंने इस मुकदमे को किसी अन्य पीठ को सुनवाई के लिए भेजने के लिए कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश को संदर्भित किया है। मामले की अगली सुनवाई अब 31 जनवरी को होगी।
वाराणसी के ज्ञानवापी स्थित वजूखाने के सर्वे की मांग के लिए दाखिल याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति मनीष कुमार निगम ने स्वयं को सुनवाई से अलग कर लिया। साथ ही सुनवाई के लिए याचिका किसी अन्य पीठ के समक्ष भेजने के लिए कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश को संदर्भित कर दिया है। याचिका पर सुनवाई अब 31 जनवरी को होगी। राखी सिंह की ओर से दाखिल याचिका में वजुखाने का सर्वे कराने की मांग से इनकार करने के वाराणसी जिला जज के आदेश को चुनौती दी गई है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal