गांव साकरोड़ में भैंस को पानी पिलाने गए छात्र नकुल उम्र 16 साल की जोहड़ में डूबने से मौत हो गई। मृतक का दादरी नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बौंद कलां पुलिस थाना से जांच अधिकारी एचसी भगवान ने बताया कि नकुल रविवार को दिन में भैंस को जोहड़ में पानी पिलाने गया था। इसी बीच भैंस जोहड़ के बीच में चली गई। वह भैंस को निकालने के लिए जोहड़ में प्रवेश कर गया। वह तैरना नहीं जानता था। इसके चलते वह गहरे पानी में डूब गया। जोहड़ किनारे बैठे अन्य पशुपालक नकुल को बचाने के लिए जोहड़ में कूद पड़े।
करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद नकुल को पानी से बाहर निकाला जा सका। उसे बेहोश अवस्था में बौंद कलां सीएचसी ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दादरी नागरिक अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम किया गया।
12वीं में पढ़ता था नकुल
नकुल कक्षा बारहवीं में पढ़ता था। उसके पिता संदीप मजदूरी करते हैं। हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal