दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत का मामला आए दिन लगातार नए मोड़ ले रहा है। भाई भतीजावाद के एंगल से शुरू हुआ ये केस अब ड्रग्स तक जा पहुंचा है। ड्रग्स केस में जहां पहले सिर्फ सुशांत और रिया चक्रवर्ती से जुड़े लोगों का नाम ही सामने आ रहा था तो अब वहीं इसके तार सिनेमा के दिग्गज सितारों से भी जुड़ते नजर आ रहे हैं। वही इस केस में कई अफवाहें भी सामने आ रही हैं, इस बीच अब अभिनेता सोनू सूद ने भी इस मामले को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

दरअसल ये मामला जिस तरह से शुरू हुआ और जैसे जांच आगे बढ़ी उससे कुछ उम्मीद जागी थी कि इसे लेकर जल्द ही कोई खुलासा होगा। लेकिन अभी तक ऐसा कुछ नहीं हुआ। जिससे बॉलीवुड के एक बड़े वर्ग को लग रहा है कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत का अब मजाक बनाया जा रहा है। इसी को लेकर अभिनेता सोनू सूद ने भी नाराजगी जाहिर की है।
अभिनेता सोनू सूद ने एक मीडिया हाउस से बात करते हुए कहा, ‘अगर आज सुशांत सिंह राजपूत जिंदा होते तो अपने नाम पर चल रहे सर्कस को देखकर हंस रहे होते। हर व्यक्ति को पता है कि इसमें आखिर क्या होगा। जो लोग सुशांत से कभी मिले तक नहीं हैं वे सामने आकर उनकी तरफ से बोल रहे हैं। ये लोग सिर्फ खबरों में आने के लिए ऐसा कर रहे हैं।’
आगे सोनू ने बताया कि वो सुशांत सिंह राजपूत से कई बार मिल चुके थे। यहां तक कि सुशांत और सोनू साथ में जिम में वर्कआउट किया करते थे। उन्होंने ये भी बताया कि बाहर से आने के बाद भी सुशांत ने कम समय में काफी कुछ अचीव किया था। सुशांत शायद उन लोगों पर हंसते जो खुद ही उनके प्रवक्ता बने घूम रहे हैं जबकि सुशांत का परिवार खामोशी से अपने घर पर बैठा है।
सोनू कहते हैं कि एक वक्त के बाद लोग सुशांत को भूलने लगेंगे और उसके बाद सुशांत के लिए हल्ला मचाने वाले लोगों को नया टॉपिक मिल जाएगा जिसपर ये अपनी बिन मांगी ओपिनियन देने लगेंगे। सोनू ने आजकल के माहौल को लेकर कहा कि ये उन्हें बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रहा है। गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को अपने मुंबई स्थित फ्लैट पर मृत पाए गए थे। जिसके बाद से ही ये मामला लगातार सुर्खियों में बना हुआ है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal