जो लोग मर जाते हैं उनके सपने में आते हैं ये सब संकेत, जिससे सुन के आप हैरान हो जायेंगे…

इस मामले में किसी का कोई बस नही चलता। अपने करीबी परिजन के बिछड़ने का दर्द हर किसी को होता है। कई बार ये एहसास इतना प्रभावशाली होता है कि उनकी यादें दिल और दिमाग से निकल ही नही पाती। अक्सर ये देखा गया है कि जिस परिजन के साथ आपका दिल से ज्यादा लगाव हो, उनकी मृत्यु के बाद वे सपने में आते हैं। आइए ऐसे ही सपनों के बारे में जुड़े कुछ रोचक तथ्यों पर चर्चा करते हैं।
मरे हुए लोग के सपने आना :

मनोविज्ञान के मुताबिक ऐसे सपने हमें कुछ खास संदेश दे जाते हैं। अगर सपने में आने वाला मृत व्यक्ति आपका करीबी परिजन हो तो वो हमेशा आपको आपकी जिंदगी के बारे में सकारात्मक मार्गदर्शन करता है। आपके जीवन से जुड़ी तकलीफों के बारे में आश्वासन देते हैं तथा भविष्य में होने वाली दुर्घटनाओं से आगाह करते हैं, हमें सावधान करते हैं। अगर इन सपनों में दिखाए गए संदेशों पर अमल किया जाए तो जिंदगी काफी हद तक बदल सकती है। आइये देखते है इन सपनों की वजह से किसी की जिंदगी में कौन कौन से प्रभाव दिखाई देते हैं।
1) वास्तविकता का एहसास :

बंद कमरे में इस लड़की ने ली ऐसी खतरनाक सेल्फी , जिससे देख की आप कहेंगे सिर्फ….

कई बार ऐसा देखा गया है कि किसी मृत परिजन के सपने में आने के बाद सपना देखने वाले की भावनाएं तीव्र हो जाती हैं। हमें तो कई बार इस बात का आभास भी नही होता कि जो कुछ हम देख रहे हैं वो हकीकत है या कोई सपना।
2) बीमार से बीमार परिजन भी सपनों में स्वस्थ नजर आते हैं :

ऐसा देखने को मिला है कि जो परिजन मृत्यु के समय काफी बीमार और कमजोर हुआ करते थे, मृत्यु के बाद अगर वे सपने में दिखे तो काफी स्वस्थ और हट्टे-कट्टे नजर आते हैं। उनके चेहरे पर एक अनोखा तेज मालूम पड़ता है।
3) परिजन द्वारा सपनों में दिया गया संतुष्टि भरा आश्वासन :

जिन परिजनों के साथ हमारा करीबी संबंध जुड़ा होता है, अक्सर उनकी मृत्यु के बाद हम कई दिनों तक उन्हें भूल नही पाते, उन्ही के बारे में दिल में ख्याल आते हैं। अगर ऐसे परिजन सपनों में दिखें तो वे हमेशा आपके भले के बारे में ही संदेश देते हैं। आपको इस बात का आश्वासन देने की कोशिश करते हैं कि वे जहां कही पर भी हैं खुश हैं तथा आप भी खुश रहें।

4) हमेशा मदद करने आते हैं :

सपनों में आने वाले परिजन अक्सर किसी खास मकसद से आते हैं। दरअसल उनका मुख्य उद्देश्य होता है कि आपकी परेशानी से आपको उभारे, आपकी हरसंभव मदद करें।
5) इशारों में रखते है अपनी बात :

सपनों में आने वाले मृत परिजन अक्सर आपके अच्छे भविष्य के बारे में आपको सावधान करने आते है। इन सपनों की वजह से आपकी जिंदगी में काफी हद तक भावनात्मक प्रभाव देखने को मिलता है।
7) आपके दुःखों में आपकी मदद करते हैं :

जो परिजन जीवित रहते हुए सदैव आपके बारे में विचार करते थे, आपके सुख दुःखों में हमेशा भागीदार होते थे, उनकी मृत्यु के बाद भी वे आपकी मदद कर सकते है। वे आपके सपनों में आकर आपके दुःखों से उभारने की कोशिश करते हैं।
8) जिंदगी बदल जाती है :

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com