वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के कोच फिल सिमंस का कहना है कि टेस्ट टीम के कप्तान जेसन होल्डर टी20 फॉर्मेट के भविष्य की योजनाओं का हिस्सा हैं। हालांकि टेस्ट के नंबर एक ऑलराउंडर होल्डर को आगामी न्यूजीलैंड दौरे के लिए टी20 स्क्वाड में जगह नहीं मिली है।
होल्डर जो कि पिछले साल सितंबर तक वनडे, टेस्ट और टी20 तीनों फॉर्मेट में वेस्टइंडीज टीम के कप्तान थे लेकिन कीरोन पोलार्ड की वापसी के पास होल्डर अब मात्र सबसे बड़े फॉर्मेट में वेस्टइंडीज की अगुवाई कर रहे हैं। कप्तान पद से हटने के बाद होल्डर ने टी20 स्क्वाड में अपनी जगह भी गंवा दी। लेकिन कोच सिमंस का कहना है कि होल्डर अब भी टीम के प्लान का हिस्सा हैं।
सिमंस ने कहा, “जेसन के पास टी20 क्रिकेट खेलने का मौका हमेशा से ही रहेगा। मैं पहले ये बात साफ बता देना चाहता हूं। ये दौरा थोड़ा अजीब है। टी20 सीरीज टेस्ट सीरीज शुरू होने से एक या दो दिन पहले ही खत्म हो रही है और चूंकि होल्डर टेस्ट टीम के कप्तान हैं, चयनसमिति ने ये फैसला किया कि वो टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे।”
कोच ने कहा, “ये जानते हुए कि वो आईपीएल से आ रहे हैं, उन्हें टेस्ट मैच से पहले चार दिवसीय मैच खेलने का मौका दिया जाएगा। लेकिन जेसन टी20 के लिए हमारी सोच में हमेशा रहेंगे। उन्होंने सीपीएल और अब आईपीएल में दो अच्छे साल बिताए हैं।”
होल्डर के अलावा ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो भी न्यूजीलैंड दौरे का हिस्सा नहीं होंगे। वेस्टइंडीज का ये स्टार खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए इंजरी से संघर्ष कर रहा है। दरअसल ब्रावो को कैरेबियाई प्रीमियर लीग के दौरान घुटने में चोट लगी थी। जिसके बाद वो पूरे आईपीएल टूर्नामेंट के दौरान संघर्ष करते रहे।