जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट की उम्मीद अब जगने लगी है। शनिवार को जेवर के भाजपा विधायक धीरेंद्र सिंह ने भी जमीन देने पर सहमति दे दी। शनिवार को विधायक की अपील पर अन्य किसान भी एयरपोर्ट के लिए जमीन देने पर सहमति देने को तैयार हो गए।
जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने समर्थकों के साथ रोही गांव पहुंचे और प्रभावित गांवों के किसानों से वार्ता की। विधायक ने किसानों की हर समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया। इससे पहले किसान किसी जनप्रतिनिधि का सहारा न मिलने से परेशान थे और अपने को ठगा सा महसूस कर रहे थे। शनिवार को जैसे ही धीरेंद्र सिंह ने किसानों को पूरी मदद करने का आश्वासन दिया तो किसान एयरपोर्ट के लिए जमीन देने पर सहमत हो गए।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal