अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दामाद एवं सलाहकार जेयर्ड कुश्नर इस सप्ताह मध्य-पूर्व के देशों का दौरा करेंगे। व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने बताया कि उनका यह दौरा इजरायल और फिलीस्तीन के बीच शांति समझौते के संदर्भ में हो रहा है।
अधिकारी ने ‘वाशिंगटन पोस्ट’ को रविवार रात को बताया कि इस दौरान कुश्नर, ट्रंप के दूत के रूप में इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से जेरूसलम में और रामाल्लाह में फिलीस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास से मुलाकात करेंगे। उनके साथ राष्ट्रपति ट्रंप के सहायक और अंतर्राष्ट्रीय मामलों पर विचार-विमर्श के लिए उनके विशेष प्रतिनिधि जैसन ग्रीनब्लाट भी होंगे।
कुश्नर का यह दौरा ट्रंप के मध्य-पूर्व देशों के दौरे के एक महीने बाद हो रहा है। उस दौरान ट्रंप ने इजरायल और फिलीस्तीन के अधिकारियों के साथ मुलाकात की थी और शांति समझौते के लिए दोनों पक्षों को एक साथ लाने की दिशा में काम करने की प्रतिबद्धता जताई थी। व्हाइट हाउस अधिकारी ने पहचान उजागर नहीं करने की शर्त पर बताया कि ग्रीनब्लाट सोमवार को, जबकि कुश्नर बुधवार को मध्य-पूर्व पहुंचने वाले हैं।