अफ्रीकी विकास बैंक (एफडीबी) के सोमवार से शुरू हो रहे वार्षिक बैठक में वित्त मंत्री अरुण जेटली भारत-अफ्रीका सहयोग सत्र की शुरुआत करेंगे। इसमें आपसी सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की जाएगी। भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) ने एक बयान में कहा कि इस सत्र में व्यापार व निवेश, कृषि, नवीकरणीय ऊर्जा, विनिर्माण, आईटी व आईटीईएस व दूसरे मुद्दों को शामिल किया जाएगा।
यह पहली बार है कि अफ्रीकी विकास बैंक अफ्रीका महाद्वीप के बाहर अपनी वार्षिक बैठक आयोजित कर रहा है। इस पांच दिवसीय बैठक का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 मई को करेंगे। इस बैठक में भारत की नजर अफ्रीका के साथ अंतर्राष्ट्रीय सोलर एलायंस (आईएसए) की पहल पर है, जिसके फ्रांस व भारत सह अध्यक्ष हैं।
भारत व अफ्रीका के बीच कुल व्यापार 2005-06 व 2015-16 के बीच पांच गुना बढ़ा है। यह 2016-17 के खत्म हुए वित्तीय वर्ष में 52 अरब डॉलर का रहा। भारत से अफ्रीका को निर्यात 2007-08 में 14 अरब डॉलर से बढ़कर 2016-17 में 23 अरब डॉलर का हो गया, जिसमें 5.6 फीसदी की संयुक्त वार्षिक वृद्धि दर रही।