भारतीय स्मार्टफोन कंपनी जीवी मोबाइल्स ने एक्सट्रीम सीरीज के तहत तीन लेटेस्ट स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं, जिनमें एक्सट्रीम 3, एक्सट्रीम 3X और एक्सट्रीम 7 शामिल हैं।इन तीनों ही स्मार्टफोन्स में 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली डिस्प्ले, फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक जैसे फीचर्स हैं। एक्सट्रीम 3, एक्सट्रीम 3X और एक्सट्रीम 7 तीनों स्मार्टफोन एंट्री लेवल सेगमेंट में लॉन्च किए हैं। जीवी मोबाइल्स के एक्सट्रीम 3, एक्सट्रीम 3X और एक्सट्रीम 7 की कीमत 4,499 रुपये से लेकर 5,999 रुपये है। एक्सट्रीम 3 की कीमत 4,499 रुपये है, वहीं एक्सट्रीम 3x की कीमत 4,999 रुपये है। इसके अलावा जीवी एक्सट्रीम 7 की कीमत 5,999 रुपये है। सभी स्मार्टफोन में जीरो डाउन पेमेंट का ऑप्शन भी है। ग्राहक तीनों स्मार्टफोन ऑनलाइन और ऑफलाइन खरीद सकतें हैं।
एक्सट्रीम 3 स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स
एक्सट्रीम 3 में 5.3 इंच की फुल व्यू डिस्प्ले दी गई है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। स्मार्टफोन में 1.3 GHz का क्वॉड-कोर प्रोसेसर दिया गया है और यह 1 जीबी रैम और 8 जीबी स्टोरेज ऑप्शन में आता है। स्मार्टफोन में 8-मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके अलावा इसमें 3,000mAh की बैटरीशामिल है। स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो बेस्ड गो एडिशन पर काम करता है।
एक्सट्रीम 3X स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स
एक्सट्रीम 3X में 5.3-इंच की फुल व्यू IPS डिस्प्ले दी गई है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। स्मार्टफोन में 1.3 GHz का क्वॉड-कोर प्रोसेसर दिया गया है और यह 1 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज ऑप्शन में आता है। स्मार्टफोन में 8-मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके अलावा इसमें 3,000mAh की बैटरी शामिल है। स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो बेस्ड गो एडिशन पर काम करता है।
एक्सट्रीम 7 स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स
एक्सट्रीम 7 में 5.5-इंच की HD+ IPS डिस्प्ले दी गई है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। स्मार्टफोन में 1.3 GHz का क्वॉड-कोर प्रोसेसर दिया गया है और यह 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज ऑप्शन में आता है। स्मार्टफोन में 8-मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके अलावा इसमें 3,000mAh की बैटरी शामिल है। स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो बेस्ड गो एडिशन पर काम करता है।