खाने के अलावा लाल मिर्च का इस्तेमाल लोग नजर उतारने के लिए भी करते हैं। लेकिन, हम में से कम ही लोग ये जानते होंगे कि वास्तु की दृष्टि से भी लाल मिर्च का इस्तेमाल किया जा सकता है। लाल मिर्च का इस्तेमाल सफलता के दरवाजे भी खोलती है। जी हां लाल मिर्च के सही उपयोग से आपकी सोई हुई किस्मत भी जाग सकती है। इस खबर के जरिए हम आपको लाल मिर्च के कुछ वास्तु टिप्स पता रहे हैं, जो आपकी किस्मत को जगा सकते हैं।
-बिजनेस में कोई बाधा आ रही हो तो लाल मिर्च का ये उपाय जरूर करें। लाल मिर्च के 21 दाने लेकर उन्हें एक लोटे या जग में पानी भरकर डाल दें और इस पानी को अपने ऊपर से सात बार उतार कर घर के बाहर सड़क पर फेंके दे।
-अगर आपके घर में धन नहीं टिकता है तो इसके लिए एक रूमाल में 7 लाल मिर्च को बांधकर वहां रखें, जहां आप अपने पैसे रखते हैं। ऐसा करने पर घर में पैसा टिकने लगेगा और घर में बरकत बनी रहेगी।
-अगर आपके परिवार में किसी को बुरी नजर लग गई हो तो लाल मिर्च का प्रयोग करने से सब ठीक हो जाएगा। इसके लिए लाल मिर्च लें और नजर से पीड़ित व्यक्ति की इससे नजर उतारें। नजर उतारने के बाद लाल मिर्च को आग में डाल दें। यह प्रयोग एक से दो बार करने से आराम महसूस होने लगेगा।