भारत ने रविवार को ऑस्ट्रेलिया के सामने पहले टेस्ट मैच में जीत के लिए 323 रनों का लक्ष्य रखा है। ऑस्ट्रेलिया को यदि इस मैच में जीत हासिल करनी है तो उसे एडिलेड ओवल पर 116 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त करना होगा।
पहली पारी में 15 रनों की बढ़त लेने के बाद पहले टेस्ट मैच में भारत की दूसरी पारी 106.5 ओवरों में 307 रनों पर समाप्त हुई और उसने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 323 रनों का कठिन टारगेट रखा। इस मैदान पर टेस्ट क्रिकेट में कभी भी इतना बड़ा लक्ष्य हासिल नहीं किया गया है। इस मैदान पर सबसे बड़े लक्ष्य को हासिल करने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम दर्ज है जब उसने 1902 में इंग्लैंड के खिलाफ 315 रनों का टारगेट हासिल किया था। इस तरह अब यदि मेजबान टीम को इस मैच को जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनानी है तो उसे 116 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ना होगा। ऑस्ट्रेलिया को यदि यह मैच जीतना है तो अपनी धरती पर तीसरा बड़ा सफल लक्ष्य हासिल करना होगा।