जीएसटी दरों में कटौती के बाद अब घटेंगी ब्याज दरें

सितंबर में जीएसटी की दरों में बड़ी कटौती के बाद अब दिसंबर में आम आदमी को एक और बड़ी सौगात मिल सकती है। दरअसल, एक नई रिपोर्ट में कहा गया है कि यदि यूएस द्वारा लगाया गया 50 प्रतिशत टैरिफ इस साल के अंत तक लागू रहता है तो भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) दिसंबर में ब्याज दरों (RBI Rate Cut) में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती कर सकता है, जिससे रेपो रेट घटकर 5.25 प्रतिशत रह जाएगी। अगर ऐसा होता है तो होम लोन समेत अन्य बैंक लोन पर ब्याज दरें कम हो जाएंगी, साथ ही होम लोन व कार लोन की ईएमआई भी घट जाएंगी।

एचएसबीसी की रिपोर्ट से यह भी पता चलता है कि सरकार ग्रोथ को सपोर् देने के लिए नए आर्थिक सुधारों के साथ-साथ निर्यातकों के लिए राजकोषीय पैकेज की घोषणा कर सकती है।

रिपोर्ट में क्या अनुमान
रिपोर्ट में जोर देकर कहा गया है कि खुदरा महंगाई की दर 8 साल के निचले स्तर पर आ गई है, जिससे आरबीआई को मौद्रिक नीति को आसान बनाने के लिए अधिक गुंजाइश मिल गई है। सितंबर के लिए कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) इंफ्लेशन सालाना आधार पर 1.5 प्रतिशत रही,जो जून 2017 के बाद से सबसे कम है।

महंगाई की दर में यह गिरावट मुख्य रूप से सब्जियों की कीमतों में कमी, अनाज के अच्छे उत्पादन और भंडारित अन्न भंडारों के कारण हुई। खाद्य पदार्थों की कीमतों में वार्षिक और क्रमिक दोनों तरह से गिरावट आई।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com