जींद: नीरज बवाना गैंग के बदमाश दिनेश के घर पहुंची NIA की टीम

रामवीर कॉलोनी निवासी दिनेश हत्या, शस्त्र अधिनियम सहित कई अन्य गंभीर मामलों में तिहाड़ जेल में बंद है। वह नीरज बवाना गैंग का सदस्य है। एनआईए की टीम चार बजे दिनेश के घर पर पहुंची और उसके आवास को चारों तरफ से घेर कर अंदर सर्च अभियान चलाया जो अभी तक भी जारी है।

तिहाड़ जेल में बंद बदमाश रामबीर कॉलोनी निवासी नीरज बवाना गैंग के सदस्य दिनेश उर्फ टप्पा के आवास पर एनआईए की टीम ने सुबह लगभग चार बजे दबिश दी। टीम ने घर के आसपास पुलिस बल को तैनात कर सर्च अभियान चलाया। एनआईए की टीम की छापेमारी से आसपास के लोगों में भी सनसनी फैल गई है।

दिनेश तिहाड़ जेल में पिछले 10 सालों से बंद है और वह इस दौरान कभी जींद में अपने मकान पर नहीं आया। एनआईए की टीम किस मामले की जांच कर रही है। इसकी जानकारी भी किसी को नहीं लगी।

रामवीर कॉलोनी निवासी दिनेश हत्या, शस्त्र अधिनियम सहित कई अन्य गंभीर मामलों में तिहाड़ जेल में बंद है। वह नीरज बवाना गैंग का सदस्य है। एनआईए की टीम चार बजे दिनेश के घर पर पहुंची और उसके आवास को चारों तरफ से घेर कर अंदर सर्च अभियान चलाया जो अभी तक भी जारी है। दिनेश के पिता की काफी समय पहले मौत हो चुकी है, जबकि उसका भाई जॉनी स्पेन में रहता है। कुछ दिन पहले ही वह यहां आया था और चार दिन पहले ही वह स्पेन वापस चला गया था।

दिनेश का छोटा भाई दीपेश परचून की दुकान चलाता है और अपनी मां बाला देवी के साथ रहता है। एनआईए की टीम दिनेश उर्फ पापा के आवास पर किस सिलसिले में सर्च अभियान चलाए हुए है, इसका खुलासा नहीं हो पाया है। पूरी कार्रवाई को छुपा कर रखा गया है। फिलहाल एनआईए टीम का सर्च अभियान जारी है। इस जांच में पहले शहर थाना की पुलिस शामिल की गई थी। इसके बाद पुलिस के जवानों की संख्या कम रही तो सदर थाना से भी एनआईए के कर्मचारियों ने पुलिस बल बुलाया। इतनी ज्यादा पुलिस रामबीर कालोनी में कुछ ही मकानों के आसपास होने से लोगों में भी दहशत बनी है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com