जन्म का समय, नक्षत्र, दिन ज्योतिषशास्त्र में काफी महत्वपूर्ण है. इन सभी चीजों से कुंडली के बारे में गणना की जाती है. अंक ज्योतिष में नाम के पहले अक्षर का भी महत्व होता है. अंक ज्योतिष के मुताबिक G अक्षर का भाग्य अंक 7 होता है. नाम का पहला अक्षर लोगों के बारे में कई राज बयां करता है. नाम जहां लोगों की पहचान कराता है वहीं ये उनके कई चारित्रिक गुण भी उजागर करता है. इससे व्यक्ति के बारे में काफी कुछ बताया जा सकता है.
हम आपको बताएंगे कि जिन लोगों का नाम G अक्षर से शुरू होता है उनका स्वभाव और चरित्र कैसा होता है.
जिन लोगों का नाम G अक्षर से शुरू होता है उनके स्वभाव में बच्चों जैसी मासूमियत होती है. इनके दिल में किसी के लिए भी बुराई नहीं होती लिहाजा ये सीधी तरीके से लोगों के मुंह पर अपनी बात कह देते हैं. इनके इसी स्वभाव की वजह से कई बार लोग इन्हें मुंहफट भी समझ लेते हैं. लेकिन ऐसा होता नहीं है.
जिन लोगों का नाम G अक्षर से शुरू होता है अपनी मासूमियत के कारण अक्सर लोगों के कुचक्र में फंस जाते हैं. हालांकि एक बार धोखा खाने के बाद ये दोबारा इस भूल को नहीं दोहराते और इससे सबक लेते हुए जिंदगी में आगे बढ़ जाते हैं.
जिन लोगों का नाम G अक्षर से शुरू होता है वो अकेले शांति में वक्त बिताना पसंद करते हैं इस कारण इनके ज्यादा मित्र नहीं बन पाते. इन्हें कभी कभार ही गुस्सा आता है लेकिन जब गुस्सा आता है तो लोगों को इनसे थोड़ा दूर ही रहना चाहिए क्योंकि उस समय इनसे उलझना मुसीबत को दावत देना है.
अखबार पर नजर आने वाले इन 4 रंगीन बिंदियों का आखिर क्या होता है मतलब, जानकर जायेंगे चौंक
जिन लोगों का नाम G अक्षर से शुरू होता है वो काफी आत्मविश्वासी होते हैं और ज़्यादातर कूल ही रहते हैं. केवल तभी परेशान होते हैं जब कोई जानबूझकर समस्या खड़ी करे. ऐसे लोग अपने जीवन में काफी सफल होते हैं.
जिन लोगों का नाम G अक्षर से शुरू होता है वो ईमानदारी से आगे बढ़ते हैं, मान-सम्मान पाते हैं. ये किसी भी काम को शुरू करने से पहले उसकी पूरी योजना बनाते हैं. ये लोग जब प्यार करते है तो दिल से करते हैं.