टेलिकॉम सेक्टर में जियो की इंट्री के बाद कंपनियों को यूजर फ्रैंडली ऑफर्स लाने के लिए मजबूर होना पड़ा है। ताजा खबर यह है कि जियो और बीएसएनएल के बाद अब वोडाफोन धमाकेदार प्लान लेकर आया है। जानिए इसके बारे में –
1499 रुपए के इस प्लान में एक साल तक कॉलिंग और डाटा समेत सबकुछ फ्री मिलेगा। यह प्लान एक साल के लिए है। कंपनी के मुताबिक, इसमें वोडाफोन-आइडिया ग्राहकों को 365 दिनों तक कॉलिंग, डाटा और एसएमएस की सुविधा बिना किसी अतिरिक्त खर्च के मिलेगी। साथ ही ग्राहक रोजाना एक जीबी 3जी/4जी डाटा, रोजाना 100 एसएमएस और अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ उठा सकेंगे।
विलय के बाद वोडाफोन आइडिया बन चुकी है सबसे बड़ी मोबाइल कंपनी
अगस्त 2018 में आइडिया और वोडाफोन का विलय पूरा हो गया है। इस विलय के फलस्वरूप 1.6 लाख करोड़ रुपये (23.2 अरब डॉलर) की जिस वोडाफोन आइडिया लिमिटेड नामक कंपनी का गठन हुआ है वह 40.8 करोड़ ग्राहकों और 32 फीसद से अधिक बाजार हिस्से वाली देश की सबसे बड़ी सेल्युलर ऑपरेटर कंपनी बन गई है। अभी तक भारती एयरटेल को यह दर्जा हासिल था। विलय से दोनो कंपनियों को 14 हजार करोड़ रुपये की बचत होने का अनुमान है।