हरियाणा के गुरुग्राम में पुलिस ने बुधवार को 1.20 करोड़ रुपये के जाली नोट बरामद कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गुरुग्राम पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी सुभाष बोकन ने बताया कि आरोपी वसीम और कासिम हरियाणा के नूंह मेवात जिले के रहने वाले हैं. उन्हें एनआईए और गुरुग्राम पुलिस की एक संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया है.