जबलपुर के दो व्यक्तियों ने शिकायत दी कि उन्हें टेंट व्यवसाय शुरू करने के लिए पैसे की जरूरत थी। एक व्यक्ति ने लोन दिलाने का झांसा देकर उनके साथ 24 लाख की ठगी की वारदात को अंजाम दिया। शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जबलपुर जिले के अधारताल थाना क्षेत्र में एक जालसाज ने दो व्यक्तियों को टेंट व्यवसाय के लिए लोन दिलाने का झांसा देकर ठगी का शिकार बना लिया। आरोपी ने पीड़ितों से जरूरी दस्तावेज और पैसे लेकर उनके नाम पर लोन स्वीकृत करवाया। लेकिन, लोन की रकम अपने फर्म के खाते में ट्रांसफर कर ली। इस तरह आरोपी ने 24 लाख रुपये हड़प लिए। पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने क्रिस्टल डील ऑल सॉल्यूशन के मालिक सुमित पांडे के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।
अधारताल पुलिस के अनुसार, गढ़ा निवासी विजय कुमार तिवारी और ग्वारीघाट पोली पाथर निवासी कमल गढ़वाल ने शिकायत दी कि उन्हें टेंट व्यवसाय शुरू करने के लिए पैसे की जरूरत थी। इस दौरान उनकी मुलाकात खजरी-खिरिया स्थित फर्म क्रिस्टल डील ऑल सॉल्यूशन के मालिक सुमित पांडे से हुई। नवंबर 2022 में टेंट व्यवसाय के लिए मुद्रा लोन लेने के लिए सुमित पांडे से चर्चा हुई। 16 नवंबर 2022 को सुमित पांडे ने लोन स्वीकृत कराने के लिए दोनों से पैसे और जरूरी दस्तावेजों की छायाप्रति ले ली।
इसके बाद सुमित पांडे ने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, पाटन शाखा में विजय तिवारी और कमल गढ़वाल के बचत खाते खुलवाए। विजय तिवारी के नाम पर 10 लाख 60 हजार और कमल गढ़वाल के नाम पर 13 लाख 40 हजार रुपये का मुद्रा लोन स्वीकृत हुआ। यह रकम आरटीजीएस के माध्यम से सुमित पांडे ने अपनी फर्म के खाते में ट्रांसफर कर ली।
पुलिस कर रही मामले की जांच
पीड़ितों ने बताया कि सुमित पांडे ने लोन की पूरी राशि अपने उपयोग में ले ली और उनके साथ धोखाधड़ी की। इस मामले की जानकारी इंडियन बैंक, विजयनगर शाखा और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, पाटन शाखा से भी ली जा सकती है। पुलिस ने मामले को दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
