नागरिकता संशोधन कानून लागू होने के बाद पूर्वोत्तर के राज्यों में विरोध प्रदर्शन तेज हो गया है. अब इस प्रदर्शन का व्यापक असर देखने को मिल रहा है. असम के गुवाहाटी में होने वाली भारत-जापान समिट में हिस्सा लेने आ रहे जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे का दौरा टल सकता है. ये कार्यक्रम 16 दिसंबर को गुवाहाटी में होना है.
अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, रविवार से शुरू हो रहा शिंजो आबे का दौरा टल सकता है. नरेंद्र मोदी-शिंजो आबे के बीच गुवाहाटी में समिट होनी थी, लेकिन गुवाहाटी में ही सबसे ज्यादा विरोध प्रदर्शन हो रहा है. बता दें कि प्रदर्शन के बाद गुवाहाटी में कर्फ्यू लगा दिया गया था.
भारत-जापान के बीच 15-17 दिसंबर को गुवाहाटी में शिखर सम्मेलन होना है, जिसमें 16 तारीख को दोनों देशों के नेताओं की मुलाकात होनी थी. गौरतलब है कि नागरिकता संशोधन कानून लागू होने के बाद पूर्वोत्तर में बड़ा विरोध प्रदर्शन हो रहा है, पूर्वोत्तर के कई राज्यों में इंटरनेट बंद किया गया है.