फिल्म अभिनेता सलमान खान ने अपने जन्मदिन पर खुलासा किया है कि उनकी आगामी फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ अगर परिस्थितियां सामान्य रही तो 2021 में ईद पर रिलीज हो सकती हैl फिल्म अभिनेता सलमान खान शनिवार को अपना 55 वां जन्मदिन मना रहे हैंl

इस मौके पर उन्होंने कहा कि उनकी आगामी फिल्म राधे योर मोस्ट वांटेड भाई 2021 में ईद पर रिलीज हो सकती है लेकिन उसके लिए परिस्थितियां सामान्य होनी चाहिए ताकि कोरोनावायरस महामारी के दौरान लोग सिनेमा हॉल में आ सकेl इस फिल्म का निर्देशन प्रभुदेवा कर रहे हैंl राधे 22 मई 2020 को रिलीज होने वाली थी लेकिन कोरोना महामारी के चलते इसे टाल दिया गया हैl
सलमान खान से जब फिल्म राधे की रिलीज के बारे में पूछा गया तब उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि 2021 में यह फिल्म रिलीज हो जाएl सलमान ने कहा, ‘राधे तभी रिलीज होगी जब वह रिलीज होना चाहती हैl परिस्थितियां अभी भी खराब हैl जब लोग सिनेमा हॉल में जाने लगेंगे और उनके पास मनोरंजन पर खर्च करने के लिए पैसे होंगे, तब राधे रिलीज करने का सही समय होगाl हमने ईद पर रिलीज करने का वादा किया था और इस ईद के लिए भी हम जल्दी कुछ करेंगेl अगर सब कुछ सामान्य रहा तो हम इसे इस ईद पर रिलीज कर सकते हैं या फिर यह तब रिलीज होगी जब रिलीज होनी होगीl’
सलमान खान अपने फार्म हाउस पर मीडियाकर्मियों से बात कर रहे थेl उन्होंने यह भी कहा कि फिल्म रिलीज से ज्यादा लोगों का स्वास्थ्य और सुरक्षा महत्वपूर्ण हैl उन्होंने कहा, ‘हम चाहते हैं कि जब फिल्म रिलीज हो तब सभी लोग सुरक्षित हो और मैं नहीं चाहता कि कुछ ऐसा हो जाए जो अस्वीकार्य होl हमें फिल्म की सफलता सक्सेसफुली प्लान करनी हैl कोरोना कल भी था और कल भी हो सकता हैl’ फिल्म राधे में दिशा पाटनी और रणदीप हुड्डा की भी अहम भूमिका हैl
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal