शहर का हृदय कहे जाने वाले सिविल लाइंस में सरदार पटेल मार्ग पर दोनों तरफ दुकानों और शोरूम को जिस तरह लाल और काले रंग में रंगा गया है, उसी तरह शहर की 10 अन्य सड़कों की इमारतों को भी रंगवाने की योजना बनाई जा रही है। 
पीडीए ने शुरू की कवायद
प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है। सरदार पटेल मार्ग का सुंदरीकरण स्मार्ट सिटी योजना से होना था। इसलिए कुंभ से पहले सड़क का चौड़ीकरण हो गया। उसके पश्चात वहां की सभी दुकानों और शोरूमों के आगे के हिस्से को एक जैसे रंग (क्रीम, लाल, काला) में रंगवाया गया। इस मार्ग की इमारतों का रंग कैसा होगा, इसके लिए प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने दुकानदारों और शोरूम मालिकों को कलर मैचिंग उपलब्ध कराया था। धीरे-धीरे सभी ने नया रंग करवा लिया।
दुकानदारों को इमारतों का रंग एक जैसा करवाना ही होगा
अब इसी तरह 10 और सड़कों पर इमारतों का रंग बदलने की तैयारी है। हालांकि यह काम कुंभ के पहले ही हो जाना था लेकिन प्राधिकरण ने इसके लिए अब फिर से कवायद शुरू की है। इमारतों का रंग एक जैसा करवाने के लिए प्राधिकरण दुकानदार, शोरूम मालिक को बाध्य कर सकता है।
एक रंग से सड़क की बनेगी पहचान : पीडीए उपाध्यक्ष
डीएम व प्राधिकरण उपाध्यक्ष भानुचंद्र गोस्वामी का कहना है कि जब सरदार पटेल मार्ग पर दुकानदारों और शोरूम मालिकों को इमारतों का रंग एक जैसा करने के लिए कहा गया था तो उन्हें थोड़ी परेशानी हुई थी, लेकिन अब लाल और काला रंग इस सडक की पहचान बन गया है। 10 और ऐसी सड़कें हैं, जिनकी इमारतों का रंग एक जैसा करने की योजना है।
रोड का नाम कहां से कहां तक रंग
कौशांबी रोड खुल्दाबाद पुलिस चौकी ट्रिपलआइटी चौराहे तक क्रीम और ग्रे
कानपुर रोड चौफटका बेगम बाजार तक क्रीम और ग्रे
ओल्ड जीटी रोड बैरहना चौराहे शास्त्री पुल तक क्रीम और मैरून
लीडर रोड खुसरुबाग जानसेनगंज चौराहे तक क्रीम और रेड
हीवेट रोड जानसेनगंज चौराहे रामबाग डॉट पुल तक क्रीम और रेड
स्टेनली रोड एमएनएनआइटी तिराहे फाफामऊ पुल तक ग्रे और स्मोकी ग्रे
वाराणसी रोड झूंसी शास्त्री पुल अंदावा तिराहा तक क्रीम और मैरून
जवाहर लाल नेहरू रोड बालसन चौराहे जीटी जवाहर चौराहे तक क्रीम और मैरून
एमजी मार्ग सीएमपी डॉट पुल हर्षवर्धन चौराहे तक क्रीम और मैरून
दारागंज रोड डॉट पुल संगम बांध तक क्रीम और मैरून।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal