पुरुषों को महिलाओं के ब्रेस्ट का कौन सा साइज पसन्द होता है, इसका अंदाजा लगाना थोड़ा मुश्किल है. क्योंकि हर एक इंसान की हरेक महिला के हिसाब से अलग-अलग ज़रूरतें होती हैं. कई पुरुषों को बड़े स्तन पसंद होते हैं, तो कोई छोटे स्तन में ही अपना गुज़र बसर कर लेता है. वही कई ऐसे भी हैं जिन्हे संतरे के आकार (माध्यम आकार) के स्तन पसंद होते हैं.स्टडी से पता चला है कि जिन महिलाओं के स्तन ज्यादा बड़े और घुमावदार रहते हैं, पुरुष उनकी तरफ जल्दी आकर्षित होते हैं. बताया जाता है कि बड़े स्तन वाली महिलाओं की प्रजनन क्षमता दूसरी महिलाओं की तुलना में अच्छी होती है. यही कारण है कि पुरुषों को बड़े स्तन यानी 34 के साइज या इससे बड़े साइज वाले ब्रेस्ट ही पसंद आते हैं.
जानकारी के लिए हम बता दें कि पुरुषों को 32,34,36 के साइज के ब्रेस्ट ज्यादा पसंद आते हैं. माना जाता है कि ऐसी महिलाएं अपने पार्टनर को घुटनों के बल झुका देने को मजबूर कर देती हैं. आइए इस खबर के माध्यम से हम आपको बताते हैं कि पुरुषों को सबसे ज्यादा किस साइज के स्तन ज्यादा पसंद आते हैं. पुरुष इस बात का भी बड़ा ध्यान रखते है कि महिला के स्तन नैचरल हैं या आर्टिफिशियल.
कोई भी इंसान हो, उसे असली चीज़ ही पसंद आती है, उसी प्रकार पुरुषों भी हैं. लेकिन आखिर में बात यही आती है जिसका कोई जवाब नहीं है कि पुरुषों को किस साइज के ब्रेस्ट पसंद हैं. यदि आपका पार्टनर आपसे प्यार करता है तो आपके स्तन छोटे रहें या बड़े, इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ेगा.