पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज बुधवार को कोई बदलाव नहीं हुआ है। राष्ट्रीय राजधानी सहित देश के कई महानगरों में बुधवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतें अपने पुराने स्तर पर ही बनी हुई हैं। अर्थात आपको आज पेट्रोल और डीजल खरीदने के लिए कल के भाव के हिसाब से ही पैसे देने होंगे। आइए जानते हैं कि आपके शहर में पेट्रोल व डीजल आज किस भाव बिक रहा है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज एक लीटर पेट्रोल का भाव कल के भाव 72.92 रुपये पर ही बना हुआ है। वहीं, डीजल भी पुराने भाव 65.85 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।
कोलकाता की बात करें, तो यहां आज पेट्रोल अपनी पुरानी कीमत 75.57 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 68.21 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। उधर मुंबई की बात करें, तो यहां पेट्रोल अपनी पुरानी कीमत 78.54 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। वहीं, डीजल 69.01 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। उधर चेन्नई में पेट्रोल अपने पुराने भाव 75.72 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 69.55 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।
अब दिल्ली से सटे शहरों गुरुग्राम और नोएडा में पेट्रोल-डीजल की कीमतें जानते हैं। नोएडा में आज पेट्रोल अपने पुराने भाव और दिल्ली से महंगा 74.61 रुपये प्रति लीटर पर और डी़जल भी अपने पुराने भाव और दिल्ली से महंगा 66.11 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। उधर गुरुग्राम में आज पेट्रोल अपनी पुरानी कीमत 72.82 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 65.14 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।