
बजरंगी भाईजान वाले ‘चांद नवाब’ तो याद ही होंगे? उनके जैसे कई और नमूने भी हैं पाकिस्तान में, जिन्होंने समय-समय पर अपना मज़ाक बनवा कर लोगों को हंसवाया है.
कुछ दिनों पहले ही एक भाई साब कब्र में घुस गए थे Exclusive Footage दिखाने के लिए. पर हद तो तब हो गयी जब ‘अमीन हफीज़’ नाम के एक पत्रकार ने Foot-Over Bridge की मदद से सड़क पार करते जानवरों से ये पूछ लिया कि आपको ये काम कैसा लगा. है ना हास्यास्पद? इनकी रिपोर्टिंग उससे भी ज़्यादा हास्यास्पद है. ये देखिये-
https://www.youtube.com/watch?v=JrmocWe-_n4
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal