आज के प्रतिस्पर्धा के समय में सभी चाहते है कि उन्हने रोजगार मिले और अच्छी सैलेरी प्राप्त हो। लेकिन अभी भी कई नौकरियाँ ऐसी हैं जिसमें अच्छी सैलेरी होने पर भी लोग काम करने से कतराते हैं। आज हम आपको ऐसी ही एक नौकरी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी सैलेरी जानकर आप चौंक जाएंगे। तो आइये जानते है इसके बारे में। 
नौकरी सेक्स डॉल टेस्टर की है। जी हां ब्रिटेन की एक कंपनी ने सेक्स डॉल टेस्टर के लिए नौकरी का विज्ञापन दिया है। इस नौकरी के लिए कंपनी 35000 यूरो यानि करीब 2804602 रुपए देगी।
ब्रिटेन की एडल्ड टॉय बनाने वाली कंपनी सिलिकॉन सेक्स वर्ल्ड को ऐसे कर्मचारी की तलाश हैं जो उनके लेटेस्ट प्रोडक्ट्स की टेस्टिंग कर सके। कंपनी ऐसे उम्मीदवारों का आवेदन मंगा रही है जो उनके लिए सेक्स टॉय की टेस्टिंग कर सके और उनकी टीम को ज्वाइनं कर सके।
कंपनी ने नौकरी के लिए जारी अपने आवेदन में लिखा है कि इस पद पर चयनित उम्मीदवार को 35000 यूरो की सैलरी, फ्लैक्सीबल काम के घंटे, साल की 22 छुट्टियां, कंपनी की जिम में फ्री मेंबरशिप और कंपनी की ओर से मोबाइल फोन दिया जाएगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal