किसी इंसान के शरीर का अंग अपनी जगह पर न होकर वह कहीं ओर है. ऐसा ही एक ताजा मामला इंदौर के एक सरकारी अस्पताल से सामने आया है.
मध्यप्रदेश के इंदौर के सरकारी अस्पताल महाराजा यशवंतराव होलकर चिकित्सालय (एमवायएच) म एक शख्स पहुंचा था, उसने बताया कि उसका पेट दर्द कर रहा है,. लेकिन जाँच करने पर डॉक्टर्स के भी होश उड़ गए. डॉक्टर्स ने यह पाया कि मरीज को अपेंडिक्स है और इसके साथ ही डॉक्टर यह जानकर भी अचंभित हो गए कि शख्स का दिल बायीं ओर के बजाय दायीं ओर धड़क रहा है. बताया जा रहा है,
यहां जब अपेंडिक्स के ऑपरेशन से पहले डॉक्टरों ने मरीज की अलग-अलग जांच की तो इसमें यह खुलासा हुआ कि जन्मजात विकृति के कारण दिल के अलावा शख्स के कुछ अन्य प्रमुख भीतरी अंग भी सामान्य स्थिति की तुलना में उल्टी दिशा में मौजूद हैं. आमतौर पर लिवर इंसान के शरीर के दायीं ओर होता है, हालांकि यह अंग शख्स के शरीर में बायीं ओर है और इसी तरह, उसके शरीर में स्प्लीन (तिल्ली) बायीं तरफ न होकर दायीं तरफ मौजूद है. वहीं इस मामले में अस्पताल के सर्जरी विभाग के सहायक प्रोफेसर अरविंद शुक्ला ने कहा कि इस मामले में हैरानी की बात यह भी है कि 36 साल के शख्स को इससे पहले इस बात का पता ही नहीं था कि उसके शरीर में कई अंग सामान्य स्थिति की तुलना में उल्टी तरफ हैं. उनके मुताबिक, पेट दर्द की समस्य से पहले मरीज आरामदायक जीवन जी रहा था.