जसप्रीत बुमराह द्वारा गुरूवार को कहा गया है कि इंग्लैंड में सफेद गेंद के क्रिकेट के लिए बनाई गई पिचें ‘सबसे सपाट ‘ दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में शुमार भारत के तेज गेंदबाज और गेंदबाजों को कोई मूवमेंट भी नहीं मिल पा रही है,

और भारतीय आक्रमण की धुरी बुमराह द्वारा यहां मीडिया से बातचीत के दौरान इंग्लैंड के हालात को लेकर मिथक भी तोड़ा गया है. एक वेबसाइट से हाल ही में बातचीत के दौरान उन्होंने कहा है कि, ‘मैने अब तक सफेद गेंद से जितनी भी क्रिकेट खेली है, तो मेरा मानना है कि इंग्लैंड की पिचें सबसे सपाट पिच है और इन पिचों पर गेंदबाजों को कोई मदद भी नहीं मिल रही है और आगे उन्होंने कहा है कि, ‘यहां बादल मंडराते रहते हैं और लगता है कि गेंद स्विंग लेगी लेकिन ना तो सीम मिल रही है और ना ही स्विंग. जसप्रीत ने आगे कहा कि, आपको अपनी सटीकता और स्पष्टता पर भरोसा रखना होता है और हमें पता है कि इंग्लैंड में विकेट सपाट है और गेंदबाजी करते समय हम सबसे बदतर स्थिति को भी ध्यान में रखते हैं और थोड़ी भी मदद मिलती तो सामंजस्य बिठाना आसान हो जाता है’. उनके मुताबिक़, यदि इन चीजों पर फोकस नहीं किया तो मैच के दिन देखना होगा कि क्या सही रहता है. बता दें कि भारत विश्वकप में अपना अगला मैच 22 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेंगी.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal