भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ गुलाबी गेंद से अभ्यास मैच के पहले दिन प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पहला अर्धशतक जमाया। बुमराह ने 57 गेंद में 55 रन बनाए। भारतीय टीम 48.3 ओवर में 194 रन पर आउट हो गई।
समाचार लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया ए की हालत भी पतली हो चुकी थी। महज 52 रन पर उसके चार बल्लेबाज आउट हो गए हैं। इससे पहले भारतीय बल्लेबाजों को जहां रन बनाने में दिक्कत हो रही थी, वहीं बुमराह ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए छह चौके और दो छक्के लगाए।
बुमराह और मोहम्मद सिराज ने दसवें विकेट के लिए 71 रन की साझेदारी की। जसप्रीत बुमराह के बाद शुभमन गिल 43 और फिर पृथ्वी शॉ ने 40 रन का योगदान दिया। पांच खिलाड़ी तो दहाई के अंत तक भी नहीं पहुंच पाए।
भारतीय पारी खत्म होने के बाद नॉटआउट लौटे जसप्रीत बुमराह का ड्रेसिंग रूम में साथी खिलाड़ियों ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर उत्साहवर्धन किया।