घर पर आराम से बैठे हैं, लेकिन एक बार अपना अकाउंट बैलेंस जरूर चेक कर लें। जानिए वजह..
आजकल कईं तरह से साइबर ठगी हो रही है और अब एक और नया तरीका सामने आया है। जिस किसी के साथ भी यह घटना हो रही है वह समझ ही नहीं पा रहा है कि आखिर ये हुआ कैसे?
साइबर ठगी के कई मामले आपने देखे होंगे लेकिन यह मामला अपने आप में अलग है। सॉफ्टवेयर इंजीनियर को न तो किसी ने फोन कर डेबिट कार्ड का ब्योरा मांगा न ही इस प्रकार का कोई मैसेज आया लेकिन अचानक उनके खाते से आठ हजार रुपये गायब हो गए।
इसकी जानकारी तब हुई जब भुगतान का संदेश पहुंचा। उन्होंने पुलिस से इस मामले की शिकायत की है। नैनीताल रोड निवासी सुभाष पांडे पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। उनका एचडीएफसी बैंक में खाता है।
कुछ दिन पहले शाम 5.10 बजे उनके पास एक संदेश आया जिसमें पेपाल नामक कंपनी को 8,227 रुपये का भुगतान किया गया था।
इस पर उनके होश उड़ गए। पांडे के मुताबिक बैंक से लेनदेन का वन टाइम पासवर्ड भी नहीं पहुंचा। उन्होंने फोन पर भी किसी को एटीएम कार्ड का ब्योरा नहीं दिया। न ही अपना एटीएम कार्ड किसी दूसरे को दिया कि क्लोन बन जाए।
संदेश आते ही उन्होंने बैंक कस्टमर सर्विस सेंटर पर फोन किया। इसके बाद कार्ड ब्लाक कराने के साथ ही खाते पर भी रोक लगा दी है। पांडे ने बैंक अधिकारियों से शिकायत की तो उन्होंने लेनदेन का रिकार्ड मुख्यालय भेजकर पता लगाने की बात कही।