स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ओर से क्लर्क भर्ती परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड जल्द ही जारी कर दिए जाएंगे। जिन उम्मीदवारों ने क्लर्क की भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन किया था, वे जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। बता दें, एसबीआई की ओर से क्लर्क के कुल 5180 उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। साथ ही एसबीआई की ओर से क्लर्क की भर्ती परीक्षा 20, 21 और 27 सितंबर, 2025 को देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में आयोजित कराई जाएगी। इसके साथ ही उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि को दर्ज करना होगा।
ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड
एसबीआई की ओर से SBI Clerk Prelims परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी करने के बाद उम्मीदवार यहां बताए गए स्टेप्स की मदद से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर विजिट करना होगा।
इसके बाद वेबसाइट के होमपेज पर एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करना होगा।
अब निर्धारित लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि को दर्ज करना होगा।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद अंत में इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।
परीक्षा पैटर्न
एसबीआई क्लर्क की भर्ती परीक्षा में उम्मीदवारों से अंग्रेजी, न्यूमेरिकल एबिलिटीज और रीजनिंग विषय से बहुविकल्पीय प्रकार के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा एक घंटे के लिए आयोजित कराई जाएगी। साथ ही परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक का नकारात्मक अंकन भी किया जाएगा।