Redmi के अगले महीने भारत में अपना Redmi Note 12 Pro Plus लॉन्च करने के लिए तैयार है। 5 जनवरी को ये फोन भारतीय बाजार में लॉन्च होगा। फोन, रेडमी नोट 12 सीरीज का हिस्सा है, जो चीन में पहले ही डेब्यू कर चुकी है। लॉन्च से पहले, भारत में स्मार्टफोन की कीमत और लॉन्च डेट ऑनलाइन लीक हो गई है। मायस्मार्टप्राइस ने टिपस्टर पारस गुगलानी के हवाले से अपनी रिपोर्ट में फोन की कीमत का खुलासा किया है। शाओमी पहले ही कंफर्म कर चुकी है कि फोन में 200MP कैमरा होगा। भारत में कितनी होगी कीमत और क्या होगा खास, लॉन्च से पहले आप भी देखें…

परास गुगलानी के ट्वीट के अनुसार, स्मार्टफोन को भारत में तीन स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है। इसके 6GB रैम + 128GB स्टोरेज की कीमत 24,999 रुपये हो सकती है, 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये और 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 28,999 रुपये हो सकती है। विशेष रूप से, इन कीमतों में बैंक ऑफ़र शामिल हैं। इसके अलावा, टिपस्टर ने हिंट दिया है कि स्मार्टफोन 11 जनवरी को भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगा।
बता दें कि, स्मार्टफोन पहले ही चीन के बाजार में CNY 2,099 (लगभग 24,900 रुपये) की शुरुआती कीमत के साथ डेब्यू कर चुका है। कंपनी भारत में भी इसे इसी कीमत के आसपास लॉन्च कर सकती है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal