देशभर में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ लगातार विरोध प्रदर्शन देखे जा रहे हैं. विरोध प्रदर्शन में कई विदेशी भी प्रदर्शन करते दिखाई दे रहे हैं. ऐसे ही एक विदेशी प्रदर्शनकारी छात्र को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है. दरअसल यह छात्र है जैकब लिंडेंथल, जो कि जर्मनी से है और आईआईटी मद्रास से पढ़ाई कर रहा है. जैकब आईआईटी के फिजिक्स विभाग का छात्र है और उसकी पढ़ाई पूरी होने में एक सेमेस्टर बाकी है, लेकिन सोमवार रात को वह चेन्नई से दिल्ली निकला और वहां सी उसकी जर्मनी की फ्लाइट थी.

दरअसल, जैकब की ट्विटर पर नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ विरोध प्रदर्शन की कुछ तस्वीरें पोस्ट हुई थी. जिनमें वह हाथों में स्लोगन लिखीं तख्तियां लिए दिखाई दे रहा था. उसने हाल ही में आईआईटी मद्रास के छात्रों द्वारा सीएए के विरोध में किए गए प्रदर्शन में हिस्सा लिया था. सीएए के खिलाफ प्रदर्शन करते जैकब की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थीं. जैकब द्वारा किए गए प्रदर्शन उसके गले की फांस बन गया. जैकब को भारत छोड़ने का आदेश दिया गया. जैकब ने उसके खिलाफ की गई कार्रवाई को लेकर कहा, ”मुझे भारत में प्रतिबंधित कर दिया गया है. मेरे पास मुझे प्रतिबंधित किए जाने को लेकर कोई पुष्टि नहीं है लेकिन मुझे निर्वासन की धमकी दी गई है.” साथ ही जैकब ने कहा कि जर्मनी में हम यह सब कुछ देख चुके हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal