जयारोग्य अस्पताल की KRH यूनिट में आग लगी, एसी फटने से हादसा

ग्वालियर जिले के जयारोग्य अस्पताल समूह की KRH यूनिट में आग लग गई। आग लगने की सूचना पर अस्पताल अधीक्षक समेत पुलिस और इमरजेंसी स्टाफ को भी बुलाया गया। वार्ड की खिड़कियां तोड़कर मरीजों को बाहर निकाला गया।

अंचल के सबसे बड़े चिकित्सा समूह जयारोग्य चिकित्सालय के कमलाराजा महिला एवं बाल रोग चिकित्सालय के लेबर वार्ड के आईसीयू में देर रात भीषण हादसा हो गया। एसी कंप्रेसर फटने से वहां आग लग गई, जिससे सो रही प्रसूताओं का दम घुटने लगा। जब उन्होंने देखा तो पूरे वार्ड में तेज धुआं भर चुका था और कई जगह आग की हल्की चिंगारियां भी नजर आ रही थीं।

इससे वहां अफरा-तफरी मच गई और खिड़कियां तोड़कर धुआं निकालने की कोशिश की गई। घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर और एसपी सहित अस्पताल प्रबंधन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। फायर ब्रिगेड की मदद से सभी मरीजों को कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

आग लगते ही मची अफरा-तफरी
यह घटना देर रात 1 बजे से 1:30 बजे के बीच की है। उस समय लेबर वार्ड के आईसीयू में 16 महिलाएं भर्ती थीं, जबकि आसपास के वार्डों में 100 से ज्यादा मरीज थे। अचानक आईसीयू में एसी के पास शॉर्ट सर्किट हुआ, जिससे आग लग गई। इसके बाद पूरे वार्ड में धुआं फैल गया, जिससे लोगों का दम घुटने लगा। स्टाफ, मरीज और उनके अटेंडरों ने अपने स्तर पर आग बुझाने की कोशिश की। साथ ही तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों और फायर ब्रिगेड को सूचना दी।

सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और स्टाफ मौके पर पहुंचा। इस बीच कलेक्टर रुचिका चौहान और एसपी धर्मवीर सिंह भी वहां पहुंच गए। सबसे पहले वार्ड के शीशे तोड़कर धुआं निकालने का प्रयास किया गया। साथ ही सभी महिला मरीजों और नवजात शिशुओं को एक-एक कर सुरक्षित बाहर निकाला गया और सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में शिफ्ट किया गया।

तत्काल एक्शन से टला बड़ा हादसा
कलेक्टर रुचिका चौहान ने बताया कि रात्रि करीब 1 बजे कमलाराजा अस्पताल के आईसीयू में अचानक एसी में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई। गार्ड्स और वार्ड बॉय को फायर सेफ्टी की ट्रेनिंग होने के कारण उन्होंने तुरंत मरीजों को बाहर निकाला। आग से धुआं बहुत ज्यादा हो गया था, इसलिए वेंटिलेशन को सुगम बनाने के लिए खिड़कियों की जालियां तोड़ी गईं। नगर निगम की फायर ब्रिगेड से आग पर काबू पा लिया गया और किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।

पहले भी हो चुका है हादसा
कलेक्टर रुचिका चौहान, एसडीएम विनोद सिंह, सुपरिंटेंडेंट डॉ. सक्सेना और डॉ. श्रीवास्तव मौके पर मौजूद रहे और सभी मरीजों को सुरक्षित शिफ्ट करवाया गया। बता दें कि बीते साल 9 मार्च को जेएएच के ट्रॉमा सेंटर में भी एसी का कंप्रेसर फटने से आग लग गई थी, जिसमें बाद में एक मरीज की मौत हो गई थी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com