रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू में बने छह नए पुलों का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन किया। जम्मू में सीमा सड़क संगठन ने इन पुलों का निर्माण किया।

बीआरओ चीफ लेफ्टिनंट जनरल हरपाल सिंह और सेना के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में ये उद्घाटन कार्यक्रम किया गया।
रक्षामंत्री की ओर से जिन पुलों का उद्घाटन किया गया है उनकी लागत 43 करोड़ रुपये है। कोरोना काल के बीच बीआरओ ने तीन बड़े पुल तैयार कर लिए थे। इन छह पुलों में से चार अखनूर सेक्टर में है, जिनमें पलानी ब्रिज, घोड़ा ब्रिज फाड़ी वाला ब्रिज समेत दूसरे पुल शामिल हैं।
बीआरओ के चीफ लेफ्टिनेंट जनरल हरपाल सिंह ने बताया कि कुल 17 पुल बनाए जा रहे हैं जिसमें से सात पुल का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है।
17 में से पांच पुल का निर्माण कार्य अगले महीने तक पूरा हो जाएगा और बाकी बचे पुल का काम मार्च 2021 तक पूरा हो जाएगा। लगभग सारे ही पुल समय से पहले बना दिए जाएंगे।
हालांकि रक्षामंत्री राजनाथा सिंह ने कहा कि मुझे यह कहते हुए गर्व महसूस हो रहा है कि इन पुलों का निर्माण दुश्मनों द्वारा निरंतर सीमा पर गोलीबारी के बावजूद समय पर पूरा कर लिया गया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal