राज्य में अगले 48 घंटे में मौसम बदल सकता है। इस दौरान जम्मू-कश्मीर कई इलाकों में बारिश के साथ लद्दाख सहित राज्य के विभिन्न पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी हो सकती है।

मौसम विभाग के अनुसार अभी मौसम में उतार चढ़ाव जारी है। जम्मू के अधिकतर जिलों में दिन में आर्द्रता का प्रतिशत 70-80 के बीच चल रहा है। अधिकतर हिस्सों में तापमान सामान्य है। इस बीच न्यूनतम तापमान माइनस 1.2 डिग्री सेल्सियस के साथ गुलमर्ग सबसे ठंडा रहा।
गौरतलब है कि घाटी में गत दिवस हुई बर्फबारी के बाद ठंडक बढ़ी है। वहां अधिकतर जिलों में दिन का तापमान 20 डिग्री के आसपास या थोड़ा ऊपर है। ताजा बारिश और बर्फबारी की स्थिति में सर्दी और बढ़ेगी। ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में दिन का तापमान 19.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
जम्मू में सोमवार की शुरुआत साफ मौसम से हुई। लेकिन दिन में आर्द्रता का प्रतिशत 75 रहने से उमस का भी अहसास हुआ। पारे में थोड़ी गिरावट से बाजारों में खरीदारों की चहल पहल बढ़ी है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal