मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के संगठन जमात-उत-दावा के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इन पर पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में टेरर फाइनेंसिंग का आरोप है. पाकिस्तान पर आतंकी समूहों के खिलाफ कार्रवाई करने का अंतरराष्ट्रीय दबाव है. गुरुवार देर रात पंजाब पुलिस के काउंटर टेररिज्म डिपार्टमेंट (CTD) ने लाहौर से 150 किलोमीटर दूर फैसलाबाद में छापेमारी के दौरान इन तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया.