जबलपुर के माढ़ोताल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बसा के पास रविवार सुबह रेल पटरी पर एक युवक और युवती के क्षत-विक्षत शव मिले। पुलिस के अनुसार, दोनों ने चलती ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या की। घटनास्थल से एक बैग और चटाई मिली है, लेकिन अब तक दोनों की शिनाख्त नहीं हो सकी।
मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले के माढ़ोताल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बसा के समीप रविवार सुबह रेल ट्रैक पर एक युवक और युवती के क्षत-विक्षत शव मिलने से हड़कंप मच गया। प्रारंभिक जांच में मामला प्रेम प्रसंग के चलते आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। दोनों ने कथित रूप से चलती ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सोमवार को शिनाख्त नहीं हो पाने के कारण दोनों शवों को विधिसम्मत कार्रवाई के बाद दफना दिया गया। जांच में पुलिस को रेल ट्रैक के पास एक बैग और चटाई मिली, जिस पर एक बंद हाथ घड़ी रखी हुई थी। इन वस्तुओं से मृतकों की पहचान की कोशिश की गई, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी।
उम्र और पहचान
मृतक युवक की उम्र लगभग 22 वर्ष और युवती की उम्र 24 वर्ष आंकी जा रही है। दोनों की वेशभूषा ग्रामीण परिवेश की प्रतीत होती है। माढ़ोताल थाने में पदस्थ विवेचना अधिकारी एसआई एस. वर्मा ने बताया कि युवक की उम्र युवती से कम है, जिससे यह मामला प्रेम संबंध का हो सकता है। पुलिस जबलपुर और सीमावर्ती जिलों के गुमशुदा युवक-युवती की जानकारी जुटा रही है। हालांकि अभी तक दोनों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। अधिकारियों का कहना है कि पहचान के बाद ही घटना के वास्तविक कारणों का खुलासा संभव होगा।
प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग का मामला
पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह मामला प्रेम प्रसंग में आत्महत्या का लग रहा है, हालांकि अधिकारियों ने जांच पूरी होने तक किसी निष्कर्ष पर पहुंचने से इनकार किया है। पुलिस शिनाख्त के लिए आसपास के थानों से भी जानकारी एकत्र कर रही है और मामले की गहन जांच जारी है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal