बरगी बांध के जलस्तर को नियंत्रित करने के लिए आज इसके 21 में से सात गेट को औसतन 1.07 मीटर की ऊंचाई तक खोल दिया गया। बांध से खुले गेट के जरिए 1160 क्यूसेक पानी छोड़ा जाएगा ।
उन्होंने बताया की आज बुधवार की सुबह बांध का जलस्तर 422.60 मीटर रिकार्ड किया गया था । यह इसके पूर्ण जलभराव स्तर 422.76 से मात्र 0.16 मीटर कम है । सुबह 11 बजे की स्थिति में बांध में करीब 1500 क्युमेक पानी प्रवेश कर रहा था । फिलहाल बरगी बांध से जलविद्युत उत्पादन इकाइयों के माध्यम से करीब 139 क्यूसेक तथा दायीं एवं बायीं तट नहर से 5 – 5 क्यूमेक पानी की निकासी की जा रही है ।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal