जिस तरह अच्छी हवा, अच्छा खानपान किसी भी इंसान के सेहतमंद रहने के लिए जरूरी होता है, उसी प्रकार आपकी हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है। अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी। इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला…
पापा (राजू से) – मैथ्स में तुम्हारे इतने कम नंबर क्यों आए?
राजू – एब्सेंट होने की वजह से…
पापा – क्या! पर तुम तो उस दिन स्कूल गए थे। कहीं तुमने स्कूल बंक तो नहीं किया था?
राजू – अरे नहीं पापा! मेरे नहीं, परीक्षा में मेरे आगे बैठने वाली लड़की के एब्सेंट होने की वजह से।

पत्नी अपने पति से बोली – रात को तुम सपने में मुझे गालियां दे रहे थे
मनू – घर के सभी कीमती सामान छुपा कर रख दो, मेरे दोस्त पार्टी करने आ रहे हैं…
पति – तुम्हारी रोज-रोज की नई फरमाइशों से परेशान होकर मैं आत्महत्या कर लूंगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal

